डीएवी पब्लिक स्कूल, दरभंगा में फ़न एंड लर्न फ़िएस्टा प्रदर्शनी एवं फेट 2025 का आयोजन
दरभंगा, 7 दिसंबर 2025 – डीएवी पब्लिक स्कूल, दरभंगा में आज “फ़न एंड लर्न फ़िएस्टा प्रदर्शनी एवं फेट 2025” तथा प्राथमिक विंग का वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण अत्यंत उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जिलाधिकारी का संदेश
जिलाधिकारी ने बच्चों की प्रतिभा और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक समझ विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों द्वारा जो कलाकृति बनाई गई है काफी उत्साहवर्धक है।
कार्यक्रम की विशेषताएं
कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों का सांस्कृतिक एवं सामाजिक प्रतिनिधित्व था, जिसे प्राथमिक विंग के छात्रों ने उत्कृष्ट रूप से प्रस्तुत किया। बच्चों ने अलग-अलग राज्यों की संस्कृति, खान-पान, कला और विशेषताओं को मॉडल, चार्ट, नृत्य प्रस्तुति और प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया।
स्वास्थ्य परीक्षण
प्राथमिक विंग के लिए आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण में अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने विद्यार्थियों की समग्र स्वास्थ्य जाँच की। यह संपूर्ण कार्यक्रम प्राचार्या श्रीमती स्निग्धा स्नेहा के मार्गदर्शन में प्राथमिक विंग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।











