पेंशन शहीद डा रामाशीष को श्रद्धांजलि
बांदा, 6 दिसंबर 2025 – अटेवा पेंशन बचाओ मंच बांदा ने पेंशन शहीद डा रामाशीष के 9वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अटेवा के जिला और ब्लॉक पदाधिकारी और पेंशनविहीन साथी उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च
सभी लोगों ने कैंडल जलाकर डा रामाशीष की याद में कैंडल मार्च निकाला और उनके चित्र पर माला और फूल अर्पित किए। इस अवसर पर सभी ने उनके चित्र के सम्मुख खड़े होकर पेंशन बहाली की शपथ ली और डा रामाशीष अमर रहे के नारे लगाए।
पेंशन बहाली की मांग
अटेवा पेंशन बचाओ मंच बांदा के पदाधिकारियों ने पेंशन बहाली की मांग की और कहा कि जब तक पेंशन बहाल नहीं होगी, तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।











