कटेया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पद से श्रीमती पुनीता सिन्हा जी सेवानिवृत हुईं!
कटेया, 6 दिसंबर 2025 – कटेया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पद से श्रीमती पुनीता सिन्हा जी सेवानिवृत हुईं। उनके कार्यकाल को प्रखंड के सभी शिक्षकों ने सराहा और उन्हें अश्रुपूरित आंखों से विदाई दी।
श्रीमती पुनीता सिन्हा जी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्रखंड के सभी शिक्षकों ने उन्हें सम्मानित किया और उनके अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
#कटेया #प्रखंडशिक्षापदाधिकारी #सेवानिवृत्ति #श्रीमतीपुनीतासिन्हा #शिक्षक #सम्मान #विदाई











