मलाही में चोरी की बाइक बरामद:फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने की कोशिश, एक गिरफ्तार
मोतिहारी के मलाही थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो वाहन का फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर उसे बेचने का प्रयास कर रहा था। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी किया पुलिस को चिंतवानपुर गाँव में चोरी की मोटरसाइकिल बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। थाना प्रभारी के निर्देश पर एक टीम ने चिंतवानपुर निवासी राजन कुमार (पिता प्रभु साहनी) के घर पर छापेमारी की कार्रवाई की,छापेमारी के दौरान, पुलिस ने राजन कुमार के परिसर से एक मोटर साइकिल बरामद की गई। इस बाइक पर BR06AT6178 रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित पाया गया। फर्जी नंबर प्लेट लगा मिला पुलिस को बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर पर संदेह हुआ, जिसके बाद तत्काल गहन जाँच शुरू की गई। हैंड-हेल्ड डिवाइस (HHD) मशीन से जाँच करने पर पता चला कि बाइक पर अंकित नंबर फर्जी था और यह वास्तविक चेचिस नंबर से मेल नहीं खा रहा था। इससे पुष्टि हुई कि मोटर साइकिल चोरी की थी और उसकी पहचान छिपाने के लिए नंबर प्लेट बदली गई थी। चोरी के नेटवर्क तलाशने में जुटी पुलिस पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी राजन कुमार को चोरी की संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि इस वाहन चोरी नेटवर्क के मूल स्रोत और इसमें शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके। पुलिस मामले की जांच में जुटी मोटरसाइकिल चोरी और जालसाजी से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि मटोर साइकिल जब्त कर लिया गया है, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है।










