जिला उद्योग केन्द्र, सीतामढी में जिला स्थापना दिवस के अवसर पर ऋण वितरण कैंप का आयोजन किया गया।
54 वें० सीतामढी जिला स्थापना दिवस 2025 के कैलेन्डर के अनुसार जिला उद्योग केन्द्र, सीतामढी के सभागार में PMEGP/PMFME/PM VISHWAKARMA योजना का ऋण वितरण कैम्प का आयोजन दिनांक 06.12.2025 को किया गया। कैम्प में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP-1&2), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभुकों के बीच ऋण की स्वीकृति एवं वितरण का कार्य किया गया।
ऋण वितरण शिविर में उपस्थित जिला पदाधिकारी, श्री रिची पाण्डेय के द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया।
जिला पदाधिकारी, सीतामढी के द्वारा ऋण वितरण शिविर में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थी को संबोधित किया गया तथा सभी को आश्वस्त किया गया कि ऋण वितरण में हर संभव मदद किया जायेगा।
जिला पदाधिकारी, सीतामढी द्वारा कैम्प में उपस्थित लाभुकों को बताया गया कि जिला में औद्योगिक गतिविधि को बढाने तथा आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु उद्यमिता को विकसित करने एवं उद्यमी बनने को बढावा दिया जा रहा है। इस क्रम में यह भी अवगत कराया गया कि सीतामढी जिला में औद्योगिक गतिविधि बढाने हेतु सोनवर्षा एवं नानपुर में कुल 504 एकड़ जमीन को अधिग्रहण करने का प्रस्तावित किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के आद्योगिक इकाइयों का संचालन किया जायेगा जिसके तहत स्थानीय लोगो को रोजगार सृजन का अवसर भी मिलेगा।जिला पदाधिकारी, सीतामढी द्वारा बैंकर्स को कहा गया कि सीतामढी अकांक्षी जिला है एवं इसलिए यहाँ के स्थानीय लोगों को ऋण स्वीकृत एवं वितरण करने में पूरी तत्परता से कार्य करे।
जिला पदाधिकारी, सीतामढी द्वारा अग्रणी बैंक प्रबंधक को निदेश दिया गया कि माह दिसम्बर 2025 के अंत तक लक्ष्य के अनुरूप ऋण की स्वीकृति/भुगतान करे।
महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, सीतामढी द्वारा PM Vishwakarma योजना से संबंधित लाभुकों को आवश्यक कागजात की प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा गया तथा उपस्थित बैंकर्स से कहा गया कि ऋण की प्रक्रिया को अधिक से अधिक भुगतान/वितरण किया जाए।
कैम्प में वरीय उपसमाहर्ता बैंकिग/महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र/अग्रणी बैंक प्रबंधक, संबंधित बैंकों के प्रतिनिधि, जिला उद्योग केन्द्र के पदाधिकारी/कर्मचारी, जिला संसाधन सेवी के साथ-साथ लाभार्थी ने भाग लिया।











