सदर विधायक का अस्पताल में औचक निरीक्षण, गायब मिले डॉक्टर!

मॉडल सदर अस्पताल, 6 दिसंबर 2025 – सदर विधायक सुभाष सिंह ने विधानसभा सत्र के बाद मॉडल सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर गायब मिले, जिससे विधायक सुभाष सिंह भड़क गए।
उन्होंने सीएस से कहा, “गायब डॉक्टर पर कार्रवाई कीजिए। स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” इसके अलावा, ब्लड जांच के नाम पर रुपया लेने की शिकायत पर भी विधायक सुभाष सिंह ने नाराजगी जताई।
विधायक सुभाष सिंह ने कहा, “स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाना हमारी प्राथमिकता है। हम किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
#सदरविधायक #हॉस्पिटलनिरीक्षण #गायबडॉक्टर #स्वास्थ्यसेवा #लापरवाही











