शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली निर्माण को लेकर राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार, गोपालगंज में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दिनांक 25 नवंबर को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि सभी राजनैतिक दल को मतदाता सूची उपलब्ध कराई जा चुकी है। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों को निर्वाचक सूची के दावों एवं आपत्तियों की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कोई भी योग्य शिक्षक, जिनका नाम प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल नहीं है, प्रपत्र–19 में दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।
यदि किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम सूची में दर्ज हो गया है, तो उसके लिए प्रपत्र–7 में आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।
सूची में किसी प्रकार के संशोधन हेतु प्रपत्र–8 में आवेदन किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि दावा एवं आपत्ति की स्वीकार्यता की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित है। इस अवधि में प्राप्त सभी दावे एवं आपत्तियों का नियमानुसार सत्यापन एवं निष्पादन किया जाएगा। प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत दिनांक 30 दिसंबर को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची का विधिवत अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से अपील की कि वे अपने स्तर से योग्य शिक्षकों को दावे एवं आपत्ति संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दें, ताकि निर्वाचक सूची पूर्णतः शुद्ध, तर्कसंगत एवं त्रुटिरहित तैयार की जा सके।
बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश एवं अन्य लोग मौजूद रहे।












