बाबा साहब अंबेडकर की सोच, आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्तंभ
पटना, 6 दिसंबर 2025 – समता और सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबा साहब अंबेडकर की सोच, आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सदैव प्रेरणा का स्तंभ बनी रहेगी। आज भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पटना हाई कोर्ट के निकट आयोजित राजकीय समारोह में उनकी प्रतिमा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की सोच और उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने समाज में व्याप्त भेदभाव और असमानता को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी सोच और विचारों को आगे बढ़ाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। उनकी सोच और विचारों को हम अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर कई अन्य नेता और अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
#बाबासाहबअंबेडकर #महापरिनिर्वाणदिवस #पटनाहाईकोर्ट #राजकीयसमारोह #श्रद्धांजलि












