बांदा: अवैध कब्जे से नलकूप का निर्माण, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग
बांदा से सनम मालिक की रिपोर्ट
बांदा जिले के अछरिल गांव कमासिन निवासी अनिल कुमार सिंह पुत्र लाल प्रताप सिंह ने सूबे के मुखिया को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि गाटा संख्या 709 पर गांव के ही निवासी विजय यादव पुत्र राम दत्त यादव ने अवैध रूप से कब्जा करके नलकूप का निर्माण कर लिया है और बिजली का कनेक्शन भी ले लिया है।
पीड़ित अनिल कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित लेखपाल द्वारा रिपोर्ट भी लगाई गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बिजली विभाग सहित उप जिला अधिकारी महोदय से लिखित शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।
अब पीड़ित अनिल कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे से नलकूप का निर्माण करना और बिजली का कनेक्शन लेना कानूनन गलत है और इसकी जांच होनी चाहिए।
बांदा से सनम की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश का इजार है।
#बांदा #अवैधकब्जा #नलकूप #मुख्यमंत्री #कार्रवाई












