शेखपुरा में BiharPolice की संवेदनशीलता से बच गई मासूम की जान
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत माउर गांव में एक नवजात बच्ची को कंटीली झाड़ी में फेक दिया गया था। गांव वालों ने तुरंत इसकी सूचना बरबीघा थाना को दी। सूचना मिलते ही बरबीघा थाना के सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने तुरंत कार्रवाई की और रेस्क्यू कर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया।
सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार की इस संवेदनशीलता से बच्ची की जान बच गई। बच्ची को अब बाल संरक्षण इकाई के देख रख में रखा गया है, जहां उसकी देखभाल की जा रही है।
इस घटना से यह साबित होता है कि BiharPolice न केवल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है, बल्कि मानवता के लिए भी काम करती है। सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार की इस कार्रवाई से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
#BiharPolice #बरबीघा #नवजातबच्ची #रेस्क्यू












