नांदेड़ में बिहार का जलवा, ड्रैगन बोट में जीते तीन स्वर्ण पदक
महाराष्ट्र के नांदेड़ में 24 से 27 नवंबर तक आयोजित 12वीं सीनियर नेशनल ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने इतिहास रच दिया। बिहार की पुरुष एवं महिला टीम ने 1000 मीटर, 500 मीटर और 200 मीटर की प्रतिस्पर्धा में तीन स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।
बिहार पुलिस की महिला सिपाही ललिता मरांडी भी इस सफल टीम का हिस्सा थीं। ललिता की इस उपलब्धि पर बिहार पुलिस की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई हैं।
बिहार ड्रैगन बोट संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन ने बताया कि खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर जिला गर्व करता है। इस जीत के पीछे बिहार ड्रैगन बोट सचिव पंकज ज्योति की मेहनत और खिलाड़ियों की समर्पण भावना है।
बिहार की टीम की इस जीत से पूरे राज्य में खुशी की लहर है। खिलाड़ियों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बिहार सरकार ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित करने की घोषणा की है।
#BiharPolice #DragonBoat #GoldMedal #Nanded #BiharTeam
इस जीत से बिहार के खेल जगत में एक नया अध्याय जुड़ गया है। उम्मीद है कि आगे भी बिहार के खिलाड़ी इसी तरह देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन करते रहेंगे।
बिहार की ड्रैगन बोट टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!












