गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा० प्र० से०) द्वारा ई०वी०एम० /वी वी पैट वेयरहाउस गोपालगंज का आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को मासिक औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, नोडल पदाधिकारी ई वी एम एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम वेयरहाउस के अंदर का सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से जायजा लिया गया। सभी कुछ संतोषजनक पाया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वेयरहाउस के कार्यरत सीसीटीवी डिस्प्ले के साथ साथ सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी सी सी टी वी का भी अवलोकन किया गया ।
वेयरहाउस की सुरक्षा में लगाए गए सुरक्षाकर्मियों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए और कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना लॉगबुक में प्रविष्टि के वेयरहाउस के अंदर प्रवेश नहीं करें। निरीक्षण के क्रम में समस्त परिसर की साफ सफाई को सुनिश्चित करने को कहा गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० शशि प्रकाश राय, ई०वी०एम० कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री प्रशांत अभिषेक , भारतीय जनता पार्टी से श्री दीपू कुमार , बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद सलाउद्दीन एवं अन्य राजनैतिक दल के प्रतिनिधि और निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।












