सहरसा में BiharPolice की बड़ी कार्रवाई, दस लाख रंगदारी मांगने के मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार
सहरसा जिला अन्तर्गत दिनांक 04.12.2025 को बिहार एस0टी0एफ0 की विशेष टीम एवं सहरसा जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में सुरज कुमार, हिमांशु कुमार और अमितेश कुमार उर्फ मोलू शामिल हैं।
पुलिस ने इन अपराधियों को सलखुआ थाना कांड संख्या 199/25 दिनांक 04.12.2025 धारा 308(5) बी0एन0एस0 में खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 04.12.2025 को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा सहरसा जिला के सलखुआ थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति से दस लाख रूपये की रंगदारी की मांग की गई थी, और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 2 एंड्राएड फोन, 1 कीपैड फोन और 1 मोटरसाइकिल बरामद की है।
#सहरसा #BiharPolice #रंगदारिमामला #अपराधीकड़ी












