दबंगों ने पीड़ित को पीटा, जान से मारने की धमकी — पुलिस से की कार्रवाई की मांग
गोपलगंज। जिले के भोरे थाना क्षेत्र में मारपीट और धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पुष्पा कुमारी, निवासी — भोरे, ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर आरोप लगाया कि 29 नवंबर की शाम लगभग 4 बजे जब वह अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में पहले से मौजूद कुछ लोगों ने उसे घेर लिया।
पीड़ित के अनुसार, पहले विवाद को लेकर गाली-गलौज किया गया, फिर बिना किसी कारण लात-घूंसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी गई। इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने पहुंची पीड़ित की माता से भी हाथापाई की गई।
घटना में शामिल लोगों में रंजन कुमार गोस्वामी, राजु कुमार, हिमांशु कुमार, पिता वैद्यनाथ गोस्वामी बताया गया है। आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है।
पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। आवेदन के साथ मेडिकल और सबूत भी पेश किए गए हैं।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और पीड़ित परिवार ने न्याय मिलने की उम्मीद जताई है।












