नौतन में शशि रंजन ने संभाला थानाध्यक्ष का पदभार, किया क्षेत्र-भ्रमण
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष का पदभार सब-इंस्पेक्टर शशि रंजन ने संभाल लिया है। इसके पहले वे धनौती थाना सीवान में कार्यरत थे। बता दें कि नौतन में अप्रैल 2024 से अगस्त 2025 तक चार थानाध्यक्ष बदल चुके हैं। उनमें से 14 माह के भीतर तीन थानाध्यक्षों को निलंबित किया गया, जबकि एक थानाध्यक्ष का तबादला हुआ। अप्रैल 2024 से जून 2025 तक के 14 माह की अवधि में निलंबित तीन थानाध्यक्षों में से एक पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार द्विवेदी हैं, जिनको 26 अप्रैल 2024 को बर्बरतापूर्ण रवैए को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित किया गया। दूसरे पुलिस अवर निरीक्षक राहुल भारती हैं, जिन्होंने अशोक कुमार द्विवेदी के निलंबन के बाद थानाध्यक्ष का पदभार संभाला था। उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप के कारण निलंबन किया गया। 6 जून 2024 से सोशल मीडिया पर वायरल हुएऑडियो क्लिप को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार द्वारा राहुल भारती को 8 जून 2024 को निलंबित किया गया था। उस ऑडियो क्लिप में राहुल भारती नौतन थाना क्षेत्र के खलवां गांव निवासी चीकू सिंह नामक एक युवक से बातचीत कर रहे थे, जिसमें विधायकों, जिला पार्षदों तथा मुखिया आदि को मारने पीटने की बात करते हुए उसे फर्जी केस में फसाने की धमकी दे रहे थे। उक्त ऑडियो क्लिप को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने पुलिस अवर निरीक्षक राहुल भारती से बातचीत की। बातचीत के दौरान पुलिस और निरीक्षक ने बताया कि उक्त ऑडियो क्लिप 30 अप्रैल 2024 का था, जिसमें फटकारते हुए इस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया था। पुलिस और निरीक्षक द्वारा ऑडियो क्लिप की पुष्टि किए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। उनके बाद 23 जून 2024 को उमेश कुमार पासवान ने बतौर थानाध्यक्ष कमान संभाला। लेकिन वे भी इस थाने में एक वर्ष नहीं पूरा सके और उन्हें भी निलंबित कर दिया गया। हालांकि उनके निलंबन में न तो उनकी कोई अपनी ऑडियो क्लिप वायरल हुई, और न ही उनके द्वारा किसी को फोन पर कड़वी बात करने की ही शिकायत मिली। उनके ड्राइवर द्वारा किसी शराब तस्कर से शराब की खेप थाना क्षेत्र से पार कराने के ऑडियो क्लिप न्यूज में चलने के मामले में न सिर्फ उन्हें निलंबित किया गया, बल्कि उनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज की गई। इस प्रकार 26 अप्रैल 2024 से 6 जून 2025 तक की इस 14 महीने की अवधि के भीतर नौतन थाने के तीन थानाध्यक्षों का निलंबन पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया, जिसको लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद 23 जून 2025 को अखिलेश कुमार थानाध्यक्ष बने। लेकिन कुछ दिनों के बाद जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह में ही जारी हुए अंतरजिला तबादले की लिस्ट में उनका भी नाम आ गया, जिसके बाद उनकी जगह शशि रंजन ने 12 अगस्त दिन मंगलवार को नौतन थानाध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया।












