गोपालगंज में 109.8 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 109.8 लीटर देशी शराब के साथ गब्बर कुमार को गिरफ्तार किया है। गब्बर कुमार, पिता उमाशंर प्रसाद, साo- लखपतिया मोड़, थाना नगर, जिला गोपालगंज का रहने वाला है।
नगर थाना द्वारा की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने गब्बर कुमार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से गोपालगंज में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की मुहिम को और भी मजबूती मिलेगी।
#गोपालगंज #शराबतस्करी #पुलिसकड़ी












