गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
आज दिनांक 04 दिसंबर 2025 को समाहरणालय परिसर स्थित जिला पदाधिकारी कार्यालय में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा को पदोन्नति (Promotion) प्राप्त होने पर जिले के विभिन्न वरीय पदाधिकारियों द्वारा शुभकामनाएँ एवं बधाई दी गई।
कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्ता श्री राजेश्वरी पाण्डेय, अनुमंडल पदाधिकारी, गोपालगंज श्री अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्री संदीप कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी श्री अनिल कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्री दिलीप कुमार तथा वरीय उप समाहर्ता श्री अजय कुमार द्वारा जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा को बुके भेंट कर सम्मानपूर्वक बधाई दी गई।
जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ (Chamber) में आयोजित इस औपचारिक कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों ने जिला पदाधिकारी श्री पवन सिन्हा के नेतृत्व, कार्यकुशलता एवं जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में उनके योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री पवन सिन्हा ने सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—
पदोन्नति जिम्मेदारी बढ़ाती है, और यह उपलब्धि पूरे जिला प्रशासन की सामूहिक मेहनत का परिणाम है। हम सब मिलकर जनकल्याण एवं उत्कृष्ट प्रशासनिक सेवा के लिए निरंतर समर्पित रहेंगे।












