अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर बुनियादी केंद्र में जिला पदाधिकारी ने कराया प्रतियोगिताओं का आयोजन, प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
गोपालगंज, 3 दिसंबर 2025।
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आज बुनियादी केंद्र में जिला प्रशासन की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा ने की। दिव्यांगजन के उत्साहवर्धन, उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन देने और सामाजिक सहभागिता को मजबूत करने के उद्देश्य से पांच प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विजयी प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रतियोगिताओं में लूडो, कैरम बोर्ड, निबंध, गायन और चित्रकला शामिल थे। 5 प्रकार के प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया:
1. लूडो प्रतियोगिता
- नूरी खातून
- संजय कुमार महतो
- मोहम्मद नाजिर हुसैन
2. कैरम बोर्ड प्रतियोगिता
- संजय कुमार
- आयुष कुमार
- अनूप कुमार सिंह
3. निबंध प्रतियोगिता
- राकेश कुमार यादव
- अली खान
- फूल महमूद
4. गायन प्रतियोगिता
- नूरी खातून
- विवेक कुमार
- मयंक कुमार
5. चित्रकला प्रतियोगिता
- रेसमी
- अन्नी कुमारी
- आयुष कुमार
जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं, और उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन निरंतर समर्पित है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें संवेदनशीलता, समानता और समावेशन के संकल्प को दोहराने का अवसर देता है।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की तथा विजेताओं को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को और बेहतर ढंग से करने की बात कही। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता श्री राजेश्वरी पाण्डेय, अपर समाहर्ता–लोक शिकायत निवारण श्री रोहित कुमार,पंचायती राज पदाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, अभिभावक एवं स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।












