स्वदेशी अपनाओ अभियान के तहत दुर्गा पूजा पंडालों को किया गया सम्मानित जिला पदाधिकारी ने उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रदर्शन करने वाली समितियों को दिया पुरस्कार
गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज। आज दिनांक 03 दिसंबर 2025 को उद्योग विभाग द्वारा स्वदेशी अपनाओ अभियान के तहत एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दशहरा पूजा 2025 के दौरान गोपालगंज जिलांतर्गत विभिन्न पूजा समितियों द्वारा निर्मित कलात्मक एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध पूजा पंडालों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए उन पंडालों को पुरस्कृत किया, जिन्होंने इस वर्ष अपने उत्कृष्ट स्वरूप के माध्यम से भारत और बिहार की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को अनूठे ढंग से प्रदर्शित किया था। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाओ अभियान न केवल स्थानीय कला, संस्कृति और श्रम को प्रोत्साहन देता है, बल्कि समाज में आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक जुड़ाव को भी मजबूत करता है।
पुरस्कृत पूजा पंडालों की घोषणा इस प्रकार की गई—
- प्रथम पुरस्कार
- राजा दल दुर्गा समिति, स्टेशन रोड, गोपालगंज
- पुरस्कार राशि: ₹25,000/-
- प्रशस्ति पत्र
- द्वितीय पुरस्कार
- न्यू राज दल पूजा समिति, बंजारी रोड, गोपालगंज
- पुरस्कार राशि: ₹15,000/-
- प्रशस्ति पत्र
- तृतीय पुरस्कार
- छात्र दल पूजा समिति, घोष मोड़, गोपालगंज
- पुरस्कार राशि: ₹5,000/-
- प्रशस्ति पत्र
जिला पदाधिकारी ने पुरस्कार प्रदान करते हुए सभी समितियों की रचनात्मकता, परंपरागत कलाकृतियों के संरक्षण एवं स्थानीय कलाकारों के प्रोत्साहन की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में और भी ज्यादा समितियाँ स्वदेशी थीम पर कार्य कर स्थानीय कौशल और संस्कृति को बढ़ावा देंगी।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता (राजस्व), गोपालगंज, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, तथा जिला कला एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और जिले में स्वदेशी एवं सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त बनाने की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम माना गया।












