सीतामढ़ी जिल पदाधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।
डॉ. राहुल कुमार द्विवेदी, बिहार संपादक,अखंड भारत, न्यूज़।

जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी,श्री रिची पांडे आज सुरसंड प्रखंड के सीमीयाही गांव पहुंचे। रातो नदी में जल स्तर में अचानक हुई वृद्धि के कारण अप्रोच सड़क क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया था। जिलाधिकारी द्वारा इसका निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम में आरडब्ल्यूडी के इंजीनियर के साथ पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं स्थानीय प्रखंड प्रशासन को निर्देशित किया गया कि शीघ्र ही इसे मोटरेबल बनाया जाए ताकि आवागमन सुचारू हो सके ।
साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा मेजरगंज प्रखंड के बसबिट्टा पंचायत के रसलपुर गांव के पास बागमती नदी के कटाव की स्थिति का निरीक्षण किया गया। मौके पर ही जिलाधिकारी द्वारा जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव से दूरभाष पर बातचीत की गई एवं स्थिति से अवगत कराया गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों से फीडबैक भी लिया गया। उपस्थित अभियंताओं को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कटाव निरोधी कार्य तीव्र गति के साथ तथा गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरसंड ,अनुमंडल अधिकारी पुपरी, अपर समाहर्ता,आपदा प्रबंधन डीपीआरओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।












