दरौंदा थानान्तर्गत हुए जयप्रकाश हत्या कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त गिरफ्तार
सिवान जिला के धनौती थाना को दिनांक 29/11/25 को 01 लिखित आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें आवेदक द्वारा आरोप लगाया गया कि उसके पुत्र जयप्रकाश कुमार की हत्या टिंकू साह एवं उनके अन्य सहयोगियों द्वारा साजिस के तहत कर दी गयी है। जिस संबंध में प्राप्त आवेदन के आधार पर दरौंदा थाना में धारा-103 (1) बी.एन.एस. के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।कांड के अग्रतर एवं तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड के नामजद अभियुक्त टिंकू साह को गिरफ्तार किया गया। अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। सिवान पुलिस द्वारा ऐसे गंभीर अपराधों के विरूद्ध शीध, निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्रवाई लगातार की जा रही है। जनता की सुरक्षा और न्याय की स्थापना ही सिवान पुलिस का सर्वोपरि उद्देश्य है। “आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प।”
> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
टिंकू साह, पिता-हरेराम साह, साकिन-रामा छपरा, थाना-दरौंदा, जिला-सिवान।
सिवान पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…












