सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिवान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जी.बी.नगर थानान्तर्गत माँ की हत्या के आरोपी पुत्र संदीप शर्मा को 06 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार
दिनांक-30.11.25 को जी.बी. नगर थाना को 01 लिखित आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें आवेदक द्वारा आरोप लगाया गया कि उसकी पत्नी चंपा देवी की हत्या उसके ही पुत्र संदीप शर्मा के द्वारा कर दी गयी है। जिस संबंध में प्राप्त आवेदन के आधार पर जी.बी. नगर थाना कांड सं0-547/25, दिनांक-30.11.25, धारा-103 (1) बी.एन.एस. के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, सिवान के निर्देश पर जी.बी. नगर थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए लगातार छापामारी कर 06 घंटे के अंदर नामजद आरोपी पुत्र संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
संदीप शर्मा, पिता-बालेश्वर शर्मा, साकिन-भेलपुर, थाना-जी.बी. नगर, जिला-सिवान।
सिवान पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…












