गोपालगंज :- कुचायकोट के सिपाया में श्रम विभाग की कार्रवाई! मिथलेश मिष्ठान भंडार, तंदूरी चाय घर और काठमांडू डोटल से 4 बाल श्रमिकों को कराया गया विमुक्त। छापेमारी में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी और पुलिस टीम शामिल। डीएसएलओ ने बताया – नियोजकों के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज करने का निर्देश, सभी अनुवर्ती कार्रवाई जल्द होगी।












