

गोपालगंज :- डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में खरीफ विपणन 2025-26 को लेकर जिला टास्क फोर्स की अहम बैठक संपन्न। धान अधिप्राप्ति को पारदर्शी बनाने के लिए किसान निबंधन, PACS चयन, कैश-क्रेडिट, मिल निबंधन व सत्यापन पर दिए कड़े निर्देश। किसानों की सुविधा हेतु जिला व प्रखंड स्तर पर सहायता/शिकायत केंद्र स्थापित करने का आदेश। डीएम ने कहा – ध्यान अधिप्राप्ति कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं।












