टेम्पो ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, बोड़े में मांस मिलने पर बवाल, हालात काबू करने को पुलिस ने की 4–5 राउंड फायरिंग



सीतामढ़ी। परसौनी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर चौक पर शनिवार की सुबह अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार से आ रहे एक टेम्पो ने चौक पर खड़े एक इलेक्ट्रिक रिक्शा को सीधे टक्कर मार दी। गनीमत रही कि रिक्शा में चालक हादसे के वक्त मौजूद नही था, लेकिन जोरदार आवाज से आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। टेम्पो की रफ्तार और चालक की घबराई हुई हरकतों को देखकर लोगों को शक हुआ कि वह किसी अवैध सामान के साथ भाग रहा है या नशे की हालत में वाहन चला रहा है। टेम्पो को घेरकर लोगों ने बोड़े की जांच की। बोड़े में मांस भरा देख भीड़ और उग्र हो गई। कुछ ही मिनटों में मौके पर दर्जनों लोग जुट गए। लोगों ने चालक को पकड़कर वहीं बंधक बना लिया और उसे अलग नहीं जाने दिया। भीड़ लगातार चालक से पूछताछ करती रही, जबकि टेम्पो के इर्द-गिर्द तनाव बढ़ता गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत परसौनी थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी। वीडियो बनाते और फोन पर दूसरों को बुलाते लोगों के कारण थोड़े ही समय में भीड़ और बढ़ती गई। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल तथा डायल-112 की टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने भीड़ को समझाने और चालक को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया, लेकिन अचानक कुछ युवकों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। देखते-देखते कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर धक्का-मुक्की और मारपीट जैसी हरकतें भी शुरू कर दीं।पुलिसकर्मियों ने बार-बार भीड़ से संयम रखने की अपील की, लेकिन माहौल धीरे-धीरे पूरी तरह गर्म होने लगा। हालात बेकाबू होते देख पुलिसकर्मियों को अपनी सुरक्षा की चिंता होने लगी। भीड़ को तितर-बितर करने और किसी बड़ी घटना से बचने के लिए थानाध्यक्ष ने लगभग 4–5 राउंड हवाई फायरिंग की। फायरिंग की आवाज से मौके पर भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर हटने लगे। लगभग दस मिनट की मशक्कत के बाद पुलिस ने चालक को भीड़ से निकालकर सुरक्षित अपने वाहन में बैठाया और थाने ले गई।
थाने में पकड़े गए चालक की पहचान मीनापुर बलहा गांव निवासी 25 वर्षीय मो. शाह हुसैन के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह हुसेना से करीब 100 किलो मांस लेकर अपने गांव की ओर जा रहा था। रास्ते में टेम्पो के असंतुलित होने से ई-रिक्शा को टक्कर लग गई और स्थिति बिगड़ गई। फायरिंग की सूचना फैलते ही इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। एहतियात के तौर पर परशुरामपुर चौक पर पुलिस ने अस्थायी कैंप स्थापित कर दिया है। अतिरिक्त जवान भी तैनात किए गए हैं, ताकि किसी तरह की अफवाह न फैले और माहौल शांत बना रहे।पुलिस टीम पर हुए हमले की भी जांच शुरू कर दी गई है। कुछ लोगों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है।












