विजयीपुर के नए थाना अध्यक्ष होंगे रवि शंकर कुमार
विजयीपुर/गोपालगंज
जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कई थानों के थाना अध्यक्षों का तबादला किया है। इसी क्रम में विजयीपुर थाना का प्रभार अब रवि शंकर कुमार को सौंपा गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी सूरज कुमार शर्मा निभा रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, रवि शंकर कुमार ने रविवार को देर रात ही औपचारिक योगदान दे दिया और सुबह क्राइम मीटिंग में शामिल होने के लिए गोपालगंज रवाना हो गए।
विजयीपुर थाना क्षेत्र की विशेष चुनौती यह है कि यह उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है, जिसके चलते यहां शराब तस्करी,गौ तस्करी,भू माफिया गांव लंबे समय से सक्रिय है। इसके अलावा,सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों की रोकथाम भी थाना प्रभारी के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी मानी जा रही है।
नए थाना अध्यक्ष के सामने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की चुनौती उस समय और बढ़ गई, जब रविवार देर रात अपराधियों ने विजयीपुर इंडियन पेट्रोल पंप के समीप से एक बोलेरो गाड़ी चोरी कर पुलिस को सीधी चुनौती दे दी। अब देखना यह है कि रवि शंकर कुमार इन चुनौतियों से किस तरह निपटते हैं और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को किस स्तर तक सुधार पाते हैं!












