सर्वर अपग्रेड के कारण विजयीपुर की डाक सेवा पूरी तरह से प्रभावित
विजयीपुर/ गोपालगंज
सर्वर अपग्रेड के कारण विजयीपुर की डाक सेवा पूरी तरह से प्रभावित है लगभग एक सप्ताह से इस दौरान आज दिनांक 11/08/25 को विजयीपुर प्रधान डाकघर के डाक-बाबू रितेश राज नंदन से जानकारी लेने की प्रयास किया तो उनका कहना था कि पोस्ट ऑफिस का सर्वर टीसीएस कंपनी के पोर्टल पर काम चलता था, लेकिन अब इंडियन पोस्ट ऑफिस या भारतीय डाक सेवा अपनी सर्वर खुद लॉन्च कर रही है और इस दौरान सर्वर अपग्रेडे के कारण लगभग एक सप्ताह से डाकघर की सभी तरह की सेवा प्रभावित हुई है उच्च अधिकारियों से मिले मार्गदर्शन के अनुसार आज दिनांक11/8/25 को से डाक का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है हालांकि निबंधित डाक सेवा जमा निकासी की व्यवस्था अभी तक सुचारू नहीं हुआ है इसी दौरान उपभोक्ता सुरेश चंद पांडे रजिस्ट्री करने के लिए पोस्ट ऑफिस में आए हुए थे उनका कहना था कि लगभग 10 दिनों से डाक सेवा बुरी तरह से प्रभावित, रक्षाबंधन के दौरान बहनों द्वारा भेजी गई राखी पोस्ट ऑफिस में ही घूमती नजर आई और भाइयों की कलाई सुनी की सुनी रह गई , डाक सेवा प्रभावित होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी सुविधा का सामना करना पड़ रहा है डाक बाबू रितेश राज नंदन आशा व्यक्ति की है कि जल्दी सेवा बहाल होने की उम्मीद है।











