जल जमाव क्षेत्र में जीरोटिलेज मशीन से खेतों में करें गेहूं की बुआई
बड़हरिया परमानंद पाण्डेय की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड के बालपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन पर मनोज कुमार सिंह प्रखण कृषि पदाधिकारी, सतीश सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक, चंदन कुमार कृषि समन्यवक, व रमेश कुमार गिरी और बच्चालाल प्रसाद तथा नवलपुर पंचायत के नवलपुर गांव में पूनम कुमार सहायक तकनीकी प्रबंधक, रामजी शुक्ला कृषि समन्यवक, प्रदीप कुमार किसान सलाहकार की उपस्थिति में बसंतिक ( रबी) कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीज उपचार के बारे मे विस्तार पूर्वक किसानों को जानकारी दी गई। चौपाल में मौजूद किसानों को जल जमाव क्षेत्र में जीरोटिलेज मशीन से गेहूं की बुआई करने की सलाह दी गई। क्योंकि जल जमाव क्षेत्र में किसान पहले खेत को जोतकर (चीरकर) सूखने के लिया छोड़ रहे है जिससे 15 दिन खेत सूखने में लग जा रहा है जिससे गेहूं की बुआई में देरी हो जा रही है।
सतीश सिंह ने बताया कि जीरोटिलेज मशीन से बिना जुताई किए खेत में गेहूं की बुआई आसानी से किया जा सकता है। इससे गेहूं की बुआई करने से समय कम और खर्च और खाद बीज की बचत होती है। गेहूं का फसल गिरता नहीं है। कीट और रोग कम लगते हैं। सिंचाई कम लगता है। वही बिहार कृषि मोबाइल ऐप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और 22 किसान को बिहार कृषि मोबाइल ऐप से जोड़ा गया। इसी प्रकार प्रखंड के चौकी हसन पंचायत में राकेश कुमार कृषि समन्यवक, बच्चा लाला प्रसाद व रमेश कुमार गिरी किसान सलाहकार तथा दीनदयालपुर पंचायत में पूनम कुमार सहायक तकनीकी प्रबंधक, बृजेश कुमार कृषि समन्यवक और दिलीप कुमार किसान सलाहकार की उपस्थिति में वासंतिक ( रबी)कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें फॉर्मर रजिस्ट्री व ekyc के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ में पक्का बर्मी बेड, कृषि यंत्रीकरण, पौधा संरक्षण, उद्यान योजना के बारे में किसानों को जानकारी दी गई।












