पटना में ट्रिपल मर्डर: जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने पीटकर दोनों अपराधियों को मार डाला
पटना: बिहार राजधानी पटना से सटे गोपालपुर थाना क्षेत्र के भोगीपुर गांव सोमवार शाम एक सनसनीखेज वारदात से दहल गया। जमीन कारोबारी 75 वर्षीय अशर्फी राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भाग रहे दो संदिग्ध हमलावरों को पकड़ लिया और उन्हें पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस तिहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। पुलिस इसे मॉब लिंचिंग के तौर पर जांच रही है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने हत्या और मॉब लिंचिंग दोनों मामलों की अलग-अलग जांच शुरू कर दी है। जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या गोपालपुर थाना क्षेत्र के भोगीपुर गांव में जमीन कारोबारी अशर्फी राय पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगने से बुजुर्ग अशर्फी राय गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जमीनी विवाद को मुख्य कारण मानकर जांच कर रही है आक्रोशित ग्रामीणों ने किया मॉब लिंचिंग बुजुर्ग कारोबारी की हत्या के बाद गांव में गुस्सा इस कदर भड़का कि ग्रामीणों ने वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो संदिग्ध अपराधियों को घेर लिया। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर बुरी तरह पीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सिटी एसपी पटना पूर्वी परिचय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों अज्ञात हमलावरों के शवों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस इस घटना को मॉब लिंचिंग के रूप में भी जांच रही है। तीन मौतें, दो अलग-अलग FIR, इस घटना में कुल तीन लोगों की मौत हुई है। गोली मारकर मारे गए जमीन कारोबारी अशर्फी राय और ग्रामीणों की ओर से पीटकर मारे गए दो अज्ञात संदिग्ध अपराधी। इलाके में तनाव के चलते पूरे गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने हत्या और मॉब लिंचिंग दोनों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।












