तीस हजार घूस लेते धरा गए ‘बाबू’, निगरानी ने जाल बिछाया और सड़क किनारे रिश्वत लेते टांग लिया
निगरानी ब्यूरो ने एक भ्रष्ट सरकारी सेवक को गिरफ्तार किया है. निगरानी ब्यूरो की यह कार्रवाई छपरा में की गई है, जहां भू अर्जन कार्यालय के लिपिक आकाश मुकुंद को ₹30000 रिश्वत लेते समाहरणालय गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया है.शिकायतकर्ता हर्षवर्धन कुमार सिंह ने निगरानी ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप था कि आकाश मुकुंद लिपिक द्वारा अधिगृहित जमीन के सरकारी मुआवजा राशि भुगतान की एवज में रिश्वत मांगी जा रही है. शिकायत के बाद सत्यापन कराया गया. जहां मामला प्रथम दृष्टया सही पाया गया.इसके बाद निगरानी के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार-2 के नेतृत्व में धाबा दल का गठन किया गया. धावा दल ने लिपिक आकाश मुकुंद को ₹30000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद अब उसे मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा.












