गोपालगंज :- मीरगंज के पाण्डेय समईल गांव में पत्नी की हत्या मामले का खुलासा। मुख्य आरोपी मुन्ना चौधरी गिरफ्तार। आरोपी ने 5 लाख की सुपारी देकर पत्नी सविता देवी की गोली मारकर हत्या कराई थी। पूछताछ में अपराध किया स्वीकार। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने देशी पिस्टल और घटना के समय पहना कपड़ा किया बरामद। अन्य शूटरों व अपराधियों की तलाश जारी।












