ऑल इंडिया विशेष पर आयोजित नीट पीजी की परीक्षा में शिवांगी ने लहराया परचम, जश्न का माहौल
बड़हरिया से परमानंद पाण्डेय की रिपोर्ट
नीट पीजी के परीक्षा आल इंडिया रैंक हासिल कर लिया एमडी में नामांकन गरीबों की सेवा करना शिवांगी की पहली प्राथमिकता है । आज शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां काफी नाम कर रही है। बेहतर शिक्षा प्राप्त कर वह देश और प्रदेश स्तर पर अपनेपरिवार और जिला का नाम को रौशन कर गौरवान्वित कर रही है। शिवांगी की तरह अन्य बेटिया भी एक आइकन बनाकर देश और प्रदेश के अंदर जज्बा पैदा कर रही है। सिवान जिले पचरुखी प्रखंड के पपौर निवासी स्व बृजकिशोर पांडेय की पोती और विजय पांडेय और रानी पांडेय के पुत्री डॉ शिवांगी पांडेय नीट पीजी के परीक्षा में परचम लहराकर सिवान जिला का नाम रौशन किया है। शिवांगी ने ऑल इंडिया रैंक में 3333 रैंक लाकर दिल्ली के मशहूर कॉलेज मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एमडी पेडियेट्रिक में प्रवेश पा लिया है। जिससे पूरे गांव में जश्न का माहौल है। दादी सावित्री देवी, पिता विजय पांडे, चाचा डॉ संजीव कुमार पांडेय, डॉ नवल कुमार पांडेय, राजीव कुमार पांडे सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि शिवांगी बचपन से ही मेघावी रही है। शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त करती रही है। वही डॉ शिवांगी पांडे ने कहा कि यह सफलता माता पिता और चाचा और दादी के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ। जिन्होंने मुझे एक डॉक्टर बनने के लिए बचपन से प्रेरित करते रहे हैं।












