भोरे थाना क्षेत्र के सिसई में दो दिनों से अजगर का आतंक
वन विभाग के अधिकारी से शराब के नशे में युवक अजगर लेकरहुआ फरार
भोरे/गोपालगंज
गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई में इन दिनों ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लगातार दो दिनों से गाँव में विशालकाय अजगर देखे जाने की घटनाओं ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। बताया जाता है कि एक दिन पूर्व भी ग्रामीणों ने एक बड़े अजगर को देखा था, जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर उसे रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई थी। इसके बाद रविवार को फिर सिसई मौजा के पूर्व टोला में एक और विशालकाय अजगर दिखाई दिया। इसे देखते ही ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुँची और बड़े प्रयास के बाद अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।
लेकिन घटना में चौंकाने वाली बात सामने आई है। रेस्क्यू के बाद अजगर को कब्जे में लेकर जा रही वन विभाग की टीम के हाथ उस समय असहज स्थिति हो गई, जब सिसई गांव के ही अमला मिश्र का पुत्र अमित मिश्रा, जो शराब नशे की हालत में था, अचानक अजगर को लेकर फरार हो गया। उसके इस कृत्य से वन विभाग की टीम स्तब्ध रह गई और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि अजगर को लेकर लगातार घटनाएं हो रही हैं, जिससे गाँव के लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग अब इस मामले में आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में जुटा है।












