बकाया बिजली बिल वाले 29उपभोक्ताओं का काटा विद्युत कनेक्शन
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट


बड़हरिया प्रखंड के 29बिजली बिल बकायादारों का कनेक्शन विद्युत विभाग द्वारा काट दिया गया। जेई ने बताया कि शनिवार को ऊर्जा बकाया को लेकर पचरुखी सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य के नेतृत्व में बड़हरिया सेक्शन और जामो सेक्शन दोनों प्रशाखा के 29 बिजली बकायादरों का विद्युत विच्छेद किया गया। जिसमें प्रखंड के कुंडवा, सहवाचक,तेतहली मांसाहाता ,बड़हरिया, बालापुर , सदरपुर, गांव के लगभग 29 उपभोक्ता का लाइन काटा गया है। विद्युत बकायादार ऊषा देवी पति अशोक राम 16486 रु, पप्पू कुमार राम पिता राज रोशन राम 1,13,123 रु , इजहार आलम पिता अब्दुल गफ्फार 1,12,072 रु,रामवती देवी पति प्रभु चौधरी 1,02,716 रु,माला देवी पति अखिलेश कुमार गिरी 88648 रु आदि लोग शामिल है विद्युत विच्छेद टीम सहायक विद्युत अभियंता के अलावा कनीय विद्युत अभियंता बड़हरिया विवेक कुमार, कनीय विद्युत अभियंता जामो विकाश चतुर्वेदी, प्रवेक्षक अनुप कुमार मिश्रा ,लाइनमैन विवेक कुमार, इमरान आलम ,कासिम ,उमेश श्रीवास्तव , विशाल कुमार ,हरिराम यादव धर्मेंद्र एम आर सी अंकित एम आर सी आदि विद्युत विभाग के लोग शामिल थे।।












