मांझी थानान्तर्गत अवैध अग्नेयास्त्र बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, साथ ही 01 विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध

सारण जिला के मांझी थाना पुलिस द्वारा आज अपराध नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरहट गाँव के निवासी विरेंद्र प्रसाद द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि उनके घर से 05 बोरा गेहूं की चोरी गांव के ही नामजद युवक द्वारा की गई है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मांझी थाना पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ हेतु थाना लाया गया। पूछताछ के क्रम में उसके मोबाइल फोन की जाँच की गयी। जांच के दौरान उसके मोबाइल में एक अवैध हथियार के साथ उसकी तथा उसके एक अन्य सहयोगी की तस्वीर प्राप्त हुई।
उक्त तस्वीर के संबंध में पकड़ाये व्यक्ति से विस्तृत पूछताछ की गई तो पूछताछ के क्रम में उसने हथियार को अपने मित्र एवं सहयोगी समिकांत ओझा द्वारा ग्राम डुमरी स्थित उसके घर में छुपाए जाने की बात स्वीकार की। इस सूचना पर त्वरित एवं संयोजित कार्रवाई करते हुए मांझी पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के निशानदेही पर समिकांत ओझा के निवास स्थान पर पहुंचकर विधिवत छापामारी की गई। छापामारी के दौरान एक देशी कट्टा बरामद किया गया तथा समिकांत ओझा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात पूछताछ में समिकांत ओझा ने स्वीकार किया कि वह इस अवैध हथियार का उपयोग ग्रामीणों में भय एवं आतंक फैलाने के उद्देश्य से करता था।

इस संबंध में मांझी थाना कांड संख्या-428/25, दिनांक-21.11.25, धारा-25 (1-बी) ए 26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही हैं।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
- समिकांत ओझा, पिता-स्व० शिवनाथ ओझा, साकिन डुमरी, थाना-मांझी, जिला-सारण।
- विधि विरुद्ध बालक-01
> जप्त सामानो की विवरणी :- - देशी कट्टा-01,
- मोबाईल-01
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :
थानाध्यक्ष मांझी थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।












