
गोपालगंज :- कुचायकोट थाना अध्यक्ष दर्पण सुमन के नेतृत्व में कुचायकोट व सासामुसा के आर्केस्ट्रा संचालकों के साथ बैठक आयोजित। कार्यक्रमों में नाबालिग लड़कियों को रखकर डांस करवाने, असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने और खासकर बंगाल से नाबालिग लड़कियों को मंगाकर डांस कराने पर सख्त रोक। आर्केस्ट्रा संचालकों को दिए गए कई कड़े व उचित दिशा-निर्देश, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई।













