नगर थानान्तर्गत वाहन के अनियंत्रित होने से घटित घटना के घटनास्थल का एसएसपी सारण द्वारा किया गया निरीक्षण


आज नगर थाना परिसर में खड़ी ALTF की स्कॉर्पियो वाहन के अनियंत्रित होने की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। वाहन अनियंत्रित होकर पास ही खड़ी एक अन्य गाड़ी से टकराई तथा तत्पश्चात एक महिला को धक्का मारकर रूक गयी। धक्का लगने से महिला घायल हो गयीं जिन्हें इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना प्रथम दृष्टया वाहन का इग्निशन सिपाही द्वारा अनजाने में चालू कर देने से यह हादसा घटित होना प्रतीत हुई है।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, सारण स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और संपूर्ण स्थिति का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए तथा घटना की न्यायपूर्ण एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
सारण पुलिस द्वारा इस घटना को अत्यंत गंभीरता से लेकर उक्त सिपाही एवं 01 चालक के विरुद्ध यातायात थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, घटना के प्रत्येक पहलू की गहनता से जांच की जा रही है ताकि दोषी पाये जाने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…












