बड़हरिया थाना के बासवान बारी गांव में एक महिला का शव मिलने से फैली सनसनी
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट


बड़हरिया थाना क्षेत्र के बसावन बारी गांव में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिलने से गांव और क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की पहचान बासवान बारी गांव निवासी मुन्ना शाह की 40 वर्षीय पत्नी शहनाज खातून के रूप में हुई है। मृतका का पति विदेश में मजदूरी करता है और अभी विदेश में है। महिला का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना मिलते हीं बड़हरिया थाना के अपर थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार तिवारी और एसआई दुर्गा कुमारी दल बल के साथ बासवान बारी गांव स्थित घटना स्थल पर पहुंच कर एक घर से मृत महिला का शव को बरामद किया। बरामद महिला के शव को पुलिस ने ग्रामीणों के समक्ष पंचायतनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। इसकी सूचना मृतका के पति को दी गई। मौत की सूचना पर विदेश से लौटे मृतका के पति ने अपने मृत पत्नी के शव को अंतिम दर्शन के बाद परिजनों संग मिलकर शव का अंतिम संस्कार किया। थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध लग रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस महिला के मौत के कारणों की पता लगाने और केस के जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा की महिला की मौत आकस्मिक है अथवा हत्या की गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने और जांच के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई की करेगी।












