गोपालगंज :- 18 कार्टन देशी शराब के साथ कार सवार एक तस्कर गिरफ्तार। उत्पाद विभाग की टीम ने गोपालपुर थाने के कोट नरहवा जांच चौकी के समीप की कार्रवाई। कुचायकोट थाने के गोपालपुर भैंसही गांव का रहनेवाला है गिरफ्तार तस्कर। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा ने दी जानकारी।