सिवान में हिंदी वैव सीरीज फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रहा है स्थानीय कलाकार को मिला मौका

फिल्मी समाचार ( अखण्ड भारत न्यूज) सिवान जिले में नंबर माह के अंतिम में हिंदी वैव सीरीज,,संस्कार ,,फिल्म कि शूटिंग होने जा रही है यह फिल्म मां गायत्री फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनेगी इस फिल्म के निर्माता एस एल एस बसंत ने बताया कि इस वैब सीरिज फिल्म का नाम संस्कार है और इस फिल्म के माध्यम से देखने वाले दर्शकों को हमारे समाज में चल रहे संस्कार विहीनता कैसे हो रहा है उसे दिखाने के काम किया गया है जो कि आज का दौर जो चल रहा है और बीते दौर की संस्कार में भाषा सैली में अंतर इसमें दिखाने का काम दिया गया है वहीं श्री बसंत ने ये भी बताया कि इस वैब सीरिज फिल्म में, जो कलाकार अभी प्रतिभा दिखाए है वो सिवान जिले में खुला भारतीय सिनेमा, नाट्य प्रशिक्षण एम जी फिल्म ट्रेनिंग सेंटर के छात्र कलाकारों ने हिस्सा लिया जो इस फिल्म में काम कर रहे हैं इस फिल्म के निर्देशक संदीप मिश्रा है जिन्होंने ने कई फिल्मों की शूटिंग किया है जैसे कि, गुम है किसी के प्यार में, छाया, बलमुआ नदिया पार के, स्वच्छता ही जीवन है, पाइपलाइन जैसे फिल्मों को इन्होंने दिया है वहीं इस फिल्म में भी निर्देशन देते नजर आएंगे , और इस फिल्म के कहानीकार दिलकुमारी देवी, पटकथा संवाद श्रीलाल सिंह, छायांकन कृष्णा पांडेय, वेशभूषा नीपु सिंह,प्रोडक्शन मैनेजर पन्नालाल कुशवाहा, प्रोडक्शन कंट्रोलर विकास पाण्डेय, मीडिया प्रभारी फिरोज अंसारी , मीडिया पार्टनर अभिनव मिश्रा , इन सभी के नज़र में बनेगी यह फिल्म वही इस फिल्म में जो कलाकार हिस्सा लिये हैं वो एम जी फिल्म ट्रेनिंग सेंटर के छात्र, सुगन्ती देवी, निप्पु कुमारी, रिजवान खान, विनायक कुमार, शैलेश कुमार सिंह त्यागी बाबा, बीरेंद्र कुमार, इन सभी के साथ उत्तर प्रदेश गोरखपुर के कलाकार अनील कुमार, मोनू सिंह,प्रति कुशवाहा, अंजली सिंह, इत्यादि के साथ बाकी नये कलाकार काम करते नगर आयेंगे












