बीज नहीं मिलने पर किसानों ने कृषि कार्यालय पर किया प्रदर्शन
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट


सिवान जिले के नौतन प्रखंड कृषि कार्यालय पर शुक्रवार को सैकड़ों महिला किसानों ने जमकर हंगामा किया। मसूर, सरसों और मटर के सब्सिडी वाले बीज नहीं मिलने से नाराज महिला किसानों ने कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। उग्र होती भीड़ को देखते ही सभी कृषि पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यालय छोड़कर चले गए।
रबी फसलों की बुआई का मौसम शुरू होते ही सब्सिडी वाले बीज लेने के लिए दूर-दराज के गांवों से सैकड़ों किसान रोजाना सुबह से लाइन लगाते हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है। लेकिन कार्यालय में केवल एक ही बायोमेट्रिक मशीन होने के कारण प्रक्रिया अत्यंत धीमी है और अधिकांश किसान खाली हाथ लौटने को मजबूर हैं।
शुक्रवार को भी सुबह दस बजे से लंबी कतार लगी थी। जब काफी देर तक कोई अधिकारी नहीं दिखा तो महिला किसान भड़क गईं और प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इस संबंध में प्रखंड कृषि अधिकारी जुनैद अख्तर ने बताया कि लगभग एक हजार किसानों के बीच बीज का वितरण किया जा चुका है। अब बीज उपलब्ध नहीं है।












