आपूर्ति टास्क फोर्स / CMR / धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आपूर्ति टास्क फोर्स, CMR तथा धान अधिप्राप्ति से संबंधित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान ई–के वाईसी की प्रगति की समीक्षा में पाया गया कि जिले के 75.84 प्रतिशत लाभुकों का ई–केवाईसी पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने शेष लाभुकों का सत्यापन निर्धारित समय-सीमा में हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति देने के संबंध में बथनाहा एमओ को पूर्व में दिए गए जांच से संबंधित प्रतिवेदन की उपलब्धता के बारे में पूछा गया। पूछताछ के क्रम में पाया गया कि जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है, जिसे जिलाधिकारी ने गंभीर लापरवाही मानते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि एमओ बथनाहा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए तथा विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी चूक की पुनरावृत्ति न हो।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि राशन कार्ड के लंबित आवेदनों का 100 प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि पात्र लाभुकों को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने आपूर्ति विभाग को पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यों की समयबद्ध निगरानी के निर्देश भी दिए।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित आपूर्ति विभाग के अन्य पदाधिकारियों के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।












