बड़हरिया प्रखंड के बिजली चोरी की छापेमारी में 5 उपभोक्ताओं दर्ज हुई प्राथमिकी
बिजली बिल के बकाया 23 उपभोक्ताओं का कटा बिजली कनेक्शन
बड़हरिया से परमानंद पाण्डेय की रिपोर्ट

बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया और पचरुखी सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता अभय कुमार मौर्य के नेतृत्व में बड़हरिया सेक्शन एवं जामो सेक्शन ये दोनों प्रशाखा के लकड़ी,रसूलपुर,सुंदरी बालापुर,सदरपुर में विशेष अभियान चला कर जिन उपभोक्ताओं को नोटिस दिया गया था । वैसे उपभोक्ताओं द्वारा बकाया बिजली बिल का रुपया पैसा जामा नहीं किया गया था उन का विद्युत विच्छेद कर दिया गया है । जिसमें प्रदीप कुमार महतो पिता किसुन महतो 50326 रु, मोहम्मद मंसूर 50585रु,तारकेश्वर प्रसाद 50505 रु आदि कुल 23 उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया है । साथ ही साथ बिजली चोरी सीधे टोका फंसा के बिजली चोरी करने पर बड़हरिया थाना में 5 उपभोक्ताओं पर विद्युत जेई के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। बिजली चोरी केस में वीरेश मांझी पिता टहलू मांझी ग्राम शेखपुरा 19853रु,ललिता देवी पति विश्वनाथ मांझी शेखपुरा 21266रु,श्रीमती माया देवी पति बनारसी महतो 23566,रु
श्रीमती मालती देवी पति संकर मांझी शेखपुरा 16454,रु श्रीमती रोज़द्दीन निशा ग्राम लौवान 33784रु का बिजली टोका फंसा कर चोरी करने का केस हुआ है। सहायक विद्युत अभियंता द्वारा बताया गया की ये भी राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी । छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता अभय कुमार मौर्य,कनीय अभियंता बड़हरिया विवेक कुमार ,कनीय विद्युत अभियंता जामो विकास चतुर्वेदी, विशाल कुमार सुपरवाइजर मेगा,लाइनमैन अरुण प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा,संतोष कुमार,झुना कुमार , अभिषेक कुमार डाटा ऑपरेटर शामिल थे।












