आत्मा समूह की महिलाएं नर्सरी तैयार कर स्वयं का कर रही है रोजगार
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट

बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत कोइरीगावा गांव में बड़हरिया प्रखंड में आत्मा सिवान द्वारा गठित श्याम महिला खाद्य सुरक्षा समूह की महिला किसान सभी मौसम में नर्सरी तैयार करके स्वयं का रोजगार करने में जुट गई है।
जिसमें समूह की अध्यक्ष नीलम देवी सहित समूह की अन्य महिलाएं भी अभी रबी मौसम में गोभी सभी प्रकार का गोभी,बैगन, मिर्च टमाटर, का तथा खरीफ में नेनुआ,करेला,लौकी, कोहड़ा, सहित अन्य का नर्सरी तैयार कर बेच कर अपना रोजगार कर रही हैं। जिसका निरीक्षण कल सतीश सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक और पंचायत के किसान सलाहकार जयराम कुमार प्रसाद द्वारा किया गया। सतीश सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक द्वारा बताया गया कि इन सभी महिला को समय समय पर प्रशिक्षण और परिभ्रमण भी कराया जाता है। जिससे ए और अच्छी तरह नर्सरी तैयार कर रही है।
साथ में आत्मा सिवान द्वारा दस हजार रुपए समूह में सहयोग के लिए दिया गया है।
वही जीविका द्वारा भी प्रति सदस्य को दस हजार रुपए रोजगार करने के लिए सहयोग राशि दिया गया है।
अभी गोभी का नर्सरी लेने के लिए इनके यहां उत्तर प्रदेश,बेतिया,गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण सहित राज्य के बाहर के लोग भी आते हैं।
[19/11, 4:06 pm] p n pandey65798: जीविका के सभी लोग लीच पर और अपना मिलकर कुल खेती 8 एकड़ सब्जी उत्पादन और 4 एकड़ बीज उत्पादन का कार्य।
50 हजार से एक लाख इनकम












