चंद्र प्रकाश मिश्र उर्फ उज्ज्वल बने उड़िसा में एंटीकरप्शन फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट

स्थानीय प्रखंड के जगदीशपुर गांव निवासी चंद्र प्रकाश मिश्र उर्फ उज्ज्वल मिश्र को उड़िसा में एंटीकरप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन बनाया गया है।
भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय एवं नीति आयोग से रजिस्टर्ड यह संगठन भ्रष्टाचार-मुक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है।
एंटी-करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया एक रजिस्टर्ड संस्थान है, जो सम्पूर्ण भारत वर्ष में भ्रष्टाचार उन्मूलन की जागरूकता के लिए कार्य कर रहा है। इसके द्वारा भ्रष्टाचार भारत छोड़ो अभियान की मुहिम देश भर में चलाई जा रही है, जो रंग ला रही है। अपनी बेबाक बातचीत, निडरता एवं ईमानदार छवि के लिए जाने जाने वाले चंद्र प्रकाश मिश्र हमेशा भ्रष्टाचार के विरुद्ध खड़े रहते हैं। उन्हें उड़िसा के अंगुल जिला को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की जिम्मेदारी सौंपते हुए वहां का चेयरमैन बनाया गया है।
बता दें कि यह संस्थान विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। यह भारत सरकार के प्रकल्प संकल्प से सिद्ध न्यू इंडिया, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो अभियान के अंतर्गत देश भर में हस्ताक्षर अभियान एंव स्कूलों कालेजों एंव अन्य शिक्षण संस्थानों में भ्रष्टाचार उन्मूलन की जागरूकता के लिए सेमिनारों का आयोजन करता है। आमजन की भ्रष्टाचार से सम्बंधित शिकायतों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचना और उनका समाधान करवाना, कर्तव्यनिष्ठ एंव ईमानदार पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी अवार्ड से सम्मानित कर समाज मे ईमानदारी एंव कर्तव्यनिष्ठता का प्रचार प्रसार बढ़ाना, समाजसेवा व अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभूतियों को राष्ट्र स्तर पर सम्मान देना, आपसी भाईचारा एंव मानवता के संदेश के लिए कार्य करना आदि इसके प्रमुख कार्यों में शामिल है। चंद्र प्रकाश मिश्र ने कहा कि उक्त जिले को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, इसका निर्वहन करने का मैं हरसंभव प्रयास करूंगा।












