दुर्भाग्यपूर्ण घटना के तहत नई दिल्ली से सिवान आ रहे बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना

सिवान 18 नवंबर 2025 मंगलवार।
नई दिल्ली से सिवान आने वाली बस- BR21P9389 दिनांक 17 नवंबर 2025 के संध्या समय में नई दिल्ली से सिवान के लिए प्रस्थान की थी। बस के कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। बस दुर्घटना में बस में यात्रा कर रहे सिवान के रहने वाले व्यक्तियों के मृत/घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। मृतक/घायल व्यक्ति से संबंधित विशेष जानकारी हेतु प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अमर ज्योति से उनके मोबाइल नंबर-9852690806 पर संपर्क किया जा सकता है।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,
सिवान।












