बड़हरिया में लगा भीषण जाम, नहीं हटवाया गया अतिक्रमण
जाम में घंटों फंसी रही छोटी बड़ी वाहन
बड़हरिया बाजार की सभी सड़के अतिक्रमण का शिकार
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट

बड़हरिया प्रखंड़ मुख्यालय में सड़क जाम लगना अब आम बात हो गई है । सड़क के दोनों तरफ सड़क का किनारा अतिक्रमण का शिकार है। वही ई रिक्शा लगाने और मोटर साइकिल सड़क पर खड़ा करने और सड़क के दोनों किनारे ठेला लगाने से जाम लगना रोजमर्रा की बात हो गया है। इतना ही नहीं सड़क के सभी चौक चौराहे पर ई रिक्शा को खड़ा कर सवारी का बैठना जाम लगने का मुख्य कारण है। जाम लगने से छोटी बड़ी वाहन तो घंटों फंसी हुई थी । सबसे अधिक प्रभावित स्कूल बस पर बैठे स्कूली बच्चे हो रहे हैं। स्कूल जाने और वापस लौटने के समय बच्चों की गाड़ियां घंटों फंसी रहती है। खासतौर पर बाजार करने घर से सवारी गाड़ी आई महिलाएं और स्कूल के छुट्टी के बाद छात्र छात्राएं सहित महिलाएं भी घंटों जाम में फंसी रही। जाम थोड़ी से जाम लगने पर गाड़ियों की लंबी कतार लग जा रही है। वही बहुत तो बाइक और छोटी गाड़िया ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते जाने पर मजबूर हो जा रहे है। इतना ही नहीं बरौली की तरफ जाने वाले बाइक नहर के रास्ते तेतहली नहर के गढ़े नुमा सड़क से निकलने को मजबूर है। वही जामो रोड में केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, सेंट्रल बैंक में ग्राहकों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है।हालांकि दुकानदारों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जब अतिक्रमण को हटाया गया था तब ऐसी उम्मीद जागी थी कि जाम से अब निजात मिल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ कुछ दिनों तक तो बाजार में जाम से राहत मिली थी। लेकिन अन्य जगहों के अतिक्रमण नहीं हटाने और ई रिक्शा को सड़क पर लगने से जाम लगना बिल्कुल आसान हो गया है।
है। इधर दुकानदार एकरामुल हक, आनंद गिरि, अरविंद श्रीवास्तव, लालमोहर, इरशाद अली, अताउल हक, आजाद गद्दी, दीपक गिरि, पीयूष गिरि सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि जाम लगने से दुकानदारी अधिक प्रभावित हो रहा है












