गोपालगंज :- लापता किशोरी का शव नदी किनारे बरामद। अपने मामा के घर आई हुई थी मृतिका किशोरी। मृतिका की मां ने हत्या कर शव फेकने का लगाया आरोप। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। पूछताछ कर रही है पुलिस। बरौली थाना के रूपन छाप गांव स्थित गंडक नदी किनारे से बरामद हुआ था शव। मोहम्मदपुर थाना के हाकम गांव निवासी नरेश महतो की पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई मृतिक कि पहचान।












