राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रेस क्लब में कार्यक्रम आयोजित , डीएम एवं एसपी ने पत्रकारों को किया संबोधित
सीतामढ़ी। प्रेस क्लब में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2025 कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब सीतामढ़ी में डीएम रिची पाण्डेय एवं एसपी अमित रंजन ने पत्रकारों को संबोधित किया।
डीएम रिची पाण्डेय ने जिले के पत्रकारों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि जिले में पत्रकारों का भरपूर सहयोग जिला प्रशासन को मिलता आ रहा है जिससे कार्यन्वयन में काफी सहूलियत होती हैं। उन्होंने कहा कि आपलोग स्वतंत्र रूप से अपने पत्रकारिता के कर्तव्यों का पालन करें एवं निष्पक्षता के साथ खबर को प्रकाशित करें। उन्होंने पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विगत कई चुनावों एवं कार्यक्रम में भी आप सबों का भरपूर सहयोग मिला जो काबिलेतारीफ हैं।
वही कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि जिले के आरक्षी अधीक्षक अमित रंजन ने कहा कि सीतामढ़ी के मीडिया के द्वारा पुलिस को भी भरपूर सहयोग मिलता आया हैं। कई ऐसे मामलों में मीडिया की सहयोग से उसके निष्पादन में सहूलियत हुई हैं। उन्होंने कहा कि हम देश की मीडिया साथियों का सम्मान करते है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की भी शुभकामनाएं देते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित अथिति जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी कमल कुमार सिंह ने प्रेस दिवस की बधाई दी एवं मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय मे मीडिया का अहम योगदान हैं।












