भोरे में मोदी–नीतीश की जोड़ी हिट, सुनील कुमार की जीत फिक्स!
विजयीपुर/गोपालगंज
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार विकास की राजनीति सबसे भारी रही। एनडीए गठबंधन ने विकास को केंद्र में रखकर अपनी सबसे शानदार पारी खेली और इसी लहर में भोरे विधानसभा से शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इतिहास रच दिया।
सुनील कुमार ने अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए महागठबंधन प्रत्याशी धनंजय कुमार को 16,000 से अधिक मतों से करारी शिकस्त दी।
यह जीत सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि भोरे की जनता का विकास के प्रति भरोसा दिखाती है।
महागठबंधन के तमाम वादे और “लॉलीपॉप” भोरे की धरती पर बेअसर साबित हुए।
सुनील कुमार ने अपने पूरे कार्यकाल में न तो रंगीन सपने बेचे, न हवा–हवाई वादे किए—
सिर्फ और सिर्फ विकास पर फोकस किया।
इनकी इसी कामयाबी ने जनता को फिर भरोसा दिलाया और भोरे विधानसभा ने एक बार फिर उन्हें विधायक की कुर्सी सौंप दी।सुनील कुमार की जीत की जश्न में भोरे एवं मुसहरी विजयपुर पगारा में हजारों चाहने वाले चौक चौराहे पर नजर आए वही मुसहरी में उनके समर्थक जेसीबी एवं डीजे लेकर जश्न मनाने में व्यस्त रहे और अपने नेता का इंतजार कर रहे थे।
अंतिम परिणाम:
सुनील कुमार (एनडीए): 1,00,856 मत
धनंजय कुमार (महागठबंधन): 84,836 मत
NOTA: 7,511 मत












